इन कारणों से होता है शरीर में दर्द Image Credit source: Paul Bradbury/OJO Images/Getty Images
शरीर में दर्द की समस्या एक बड़ी परेशानी बन सकती है. पीठ, गर्दन और पैरों में दर्द की समस्या आजकल काफी कॉमन है और लोग इससे परेशान है, लेकिन समय पर इसपर ध्यान नहीं देते हैं. इससे बाद में क्रोनिक पेन ( लंबे समय से शरीर में बना हुआ दर्द) होने लगता है. ऐसे में समय पर दर्द के कारण और उसका इलाज जरूरी है. इंटरनेशनल पेन सेंटर नई दिल्ली के डायरेक्टर डॉ. अमोद मनोचा बताते हैं कि दर्द की समस्या को ठीक किया जा सकता है, लेकिन इस पर ध्यान देने की जरूरत है,
डॉ. अमोद मनोचा बताते हैं कि दुनियाभर में 1.5 बिलियन से अधिक लोग क्रोनिक का शिकार है. यह समस्या दिव्यांगता और लाइफ क्वालिटी में खराबी का कारण बन जाती है. बीते कुछ सालों में पीठ, गर्दन, पेल्विक पेन और गठिया का दर्द की परेशानी काफी आम हो गई है. इससेकिसी भी व्यक्ति की फिजिकल, इमोशनल हेल्थ बिगाड़ सकती हैं. ये समस्या हर तरफ है, बावजूद इसके लोग इसका इलाज नहीं कराते हैं.
क्यों बना रहता है शरीर में दर्द?
शरीर में दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं. कोई ऑटोइम्यून बीमारी, गठिया रोग, कोई पुराना संक्रमण या विटामिन और प्रोटीन की कमी से भी दर्द की समस्या होती है.डॉ मनोचा बताते हैं कि मॉडर्न इलाज और तकनीक से दर्द की समस्या का आसानी से इलाज किया जा सकता है.पीआरपी थेरेपी जैसी रीजेनरेटिव मेडिसिन से आसानी से ट्रीटमेंट हो जाता है. खासतौर पर जोड़ों के दर्द में यह काफी कारगर है. क्रोनिक पेन के लिए कई तरह के इलाज किए जाते हैं. इनमें मरीजों को दवाएं दी जाती है. दवाओं में एपिड्यूरल स्टेरॉयड इंजेक्शन,रेडियो फ्रीक्वेंसी एब्लेशन और ट्रिगर पॉइंट इंजेक्शन दिए जाते हैं. पर्सनलाइज्ड फिजिकल थेरेपी से भी ट्रीटमेंट होता है.
एआई से भी होता है इलाज
एआई समेत लेटेस्ट मेडिकल तकनीक से दर्द की समस्या का इलाज किया जाता है. सितंबर के इस महीने में शरीर में दर्द को लेकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. लोगों को समझना होगा कि अगर शरीर के किसी हिस्से में दर्द रहता है तो इसको हल्के में लें. ये किसी बड़ी बीमारी का भी संकेत हो सकता है. अगर कई सालों से दर्द की समस्या रहती है तो इसको नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.